India Vs Afghanistan Asia Cup 2018: MS Dhoni meets Manyata Dutt in Dubai|वनइंडिया हिंदी

2018-09-26 1,013

MS Dhoni stepped out at the Dubai International Cricket Stadium on Tuesday to complete his 200th ODI as India's captain.Sanjay Dutt’s wife Manyata met Mahendra Singh Dhoni ahead of the India-Afghanistan clash in Dubai. The lady took to Instagram o share the candid moments she spends with Dhoni. #Asiacup2018, #INDvsAFG, #MSDhoni, #Dhonimanyatadutt

खैर, इस मैच से पहले धौनी की एक फैन ने ऐसी फोटो शेयर की है, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। हम बात कर रहे हैं। संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त की जो MS Dhoni की बहुत बड़ी फैन हैं। मान्यता इन दिनों दुबई में ही छुट्टियां मना रही हैं। ऐसे में वो अपने फेवरेट सितारे से मिलने पहुंच गई और धौनी के साथ सेल्फी ली। कुछ देर पहले ही उन्होंने ये फोटो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। फोटो के साथ लिखा- MSD & MSD। फोटो पोस्ट करते हुए मान्यता ने लिखा- "MSD & MSD".